बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 सितंबर। ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व के अंतर्गत सोमवार को फूल रथ की छठवीं और अंतिम परिक्रमा पूरी हुई। यह आयोजन बस्तर की गौरवशाली परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
अंतिम परिक्रमा में अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया, जिनमें सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप, कलेक्टर हरीस एस और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा प्रमुख रूप से शामिल थे।
इस अवसर पर विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ बस्तर दशहरा की पारंपरिक व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण व्यक्ति जैसे मांझी, चालकी, नाइक और पाइक भी उपस्थित रहे।
?फूल रथ की अंतिम परिक्रमा के साथ ही बस्तर दशहरा की प्रमुख रस्मों में से एक महत्वपूर्ण चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह पर्व अपनी अनूठी परंपराओं के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है, जिसमें रथ निर्माण से लेकर परिक्रमा तक सभी कार्य पूरी श्रद्धा और पारंपरिक नियमों के साथ किए जाते हैं।
निशा जात्रा पूजा विधान
मंगलवार को दंतेश्वरी मंदिर में सुबह 11 बजे महा अष्टमी पूजा विधान हुआ तथा रात्रि 10.30 बजे से अनुपमा चौक स्थित खेमेश्वरी गुड़ी में निशा जात्रा पूजा विधान संपन्न किया जाएगा।


