बस्तर

चूना पत्थर-रेत का अवैध परिवहन, 12 गाडिय़ां जब्त
29-Sep-2025 10:09 PM
चूना पत्थर-रेत का अवैध परिवहन, 12 गाडिय़ां जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 29 सितंबर। खनिज विभाग द्वारा फरसागुड़ा, बडांजी, कोड़ेनार, जगदलपुर, कुम्हरावण्ड, मारेंगा, छापर भानपुरी, टेकामेटा, पल्ली क्षेत्र में चूना पत्थर और रेत का अवैध परिवहन करते हुए 12 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

 खनिज अधिकारी शिखर चेरपा ने बताया कि खनिज विभाग की जांच दल ने कार्रवाई करते हुए 9 टिप्पर, 2 हाईवा और 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया। साथ ही अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर वाहनों पर प्रकरण दर्ज किया गया।

कार्रवाई जिला खनिज जांच दल के खनिज निरीक्षक मिदुल गुहा, खनि सिपाही डिकेश्वर खरे द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट