बस्तर

बस्तर सांसद ने एनसीसी शिविर का किया निरीक्षण, कैडेटों को दिया उत्कृष्ट प्रशिक्षण का संदेश
29-Sep-2025 10:07 PM
बस्तर सांसद ने एनसीसी शिविर का किया निरीक्षण, कैडेटों को दिया उत्कृष्ट प्रशिक्षण का संदेश

जगदलपुर, 29 सितंबर। शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र में चल रहे 10 दिवसीय एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आज बस्तर सांसद महेश कश्यप ने दौरा किया। कैडेटों के प्रशिक्षण का जायजा लेते हुए उन्होंने छात्र-छात्राओं को तल्लीन भाव से प्रशिक्षण ग्रहण करने का प्रेरणादायक संदेश दिया। सांसद ने शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि एनसीसी जैसे कार्यक्रम युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति की भावना जगाते हैं, जो राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

यह 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण 9 सीजी एनसीसी यूनिट जगदलपुर द्वारा आयोजित किया गया है, जिसका कमांडिंग अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अरुण कांडपाल हैं। शिविर 26 सितंबर को प्रारंभ होकर 5 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें विद्यालय से महाविद्यालय स्तर तक के समस्त कैडेट शामिल हुए हैं। प्रशिक्षण के दौरान फायरिंग और ड्रिल का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें कैडेटों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

शिविर के निरीक्षण के दौरान आदिवासी विकास शाखा के सहायक आयुक्त  गणेश सोरी, प्राचार्य मुकेश कुमार सैनी, धरमपुरा एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य श्री शालिग्राम पचौरी, सूबेदार मिथलेश द्विवेदी, सीटीओ एम.बी. तिवारी, कैप्टन राहुल सिंह ठाकुर सहित समस्त एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट