बस्तर
विश्व पर्यटन दिवस पर विशेष
27-Sep-2025 10:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 सितंबर। जगदलपुर से 38 किलोमीटर की दूरी पर लोहंडीगुड़ा ब्लॉक में स्थित है मिचनार, यहां आने के पहले वन प्रबंध समिति के बैरियर पर 20 रुपए का शुल्क देकर यहां पहुंच सकते हैं। यहां पहाड़ी से बादल और नीचे सडक़ और जंगल दिखाई पड़ता है। यहां पहाड़ी पर ठंडी हवा निरंतर चलती है जो पर्यटकों को ताजगी का अनुभूति कराती है।
बस्तर में पर्यटन के ऐसे बहुत से स्थान हैं। जैसे- तीरथगढ़ जल प्रपात, चित्रकोट जलप्रपात, धुरुवाडेरा, यहां पर्यटकों के लिए होमस्टे की व्यवस्था भी है। पर्यटकों के यहां आने से ग्रामीणों के आय में वृद्धि हो रहीं है, और पर्यटकों को बस्तर के संस्कृति और जनजातियों के बारे में करीब से जानने का मौका मिल रहा है। तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’ / विमल मिंज
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


