बस्तर

साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश, 5 बंदी
24-Sep-2025 11:35 PM
साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश, 5 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 24 सितम्बर। बस्तर पुलिस ने नायका कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रांची, झारखंड एवं बिहार से गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में पूर्व में एक आरोपी को पहले ही पकड़ा जा चुका है।

प्रार्थी देवांश कुमार बजाज निवासी शिव मंदिर वार्ड जगदलपुर से आरोपियों ने 28 मार्च 2025 से 14 अप्रैल 2025 के बीच करीब 11.65 लाख रुपये की ठगी की थी। आरोपियों ने पीडि़त को फर्जी वेबसाइट ठ्ठ4द्मड्डड्डद्घह्म्ड्डठ्ठष्द्धद्बह्यद्गद्बठ्ठस्रद्बड्ड के जरिए झांसा दिया और नकली दस्तावेज भेजकर प्रोसेसिंग व रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर अलग-अलग खातों में रकम डलवाई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज पी. सुंदरराज, पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिंहा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बस्तर महेश्वर नाग के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक साइबर सेल श्रीमती गीतिका साहू के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी जांच शुरू की।

जांच में आरोपियों की पहचान कर निरीक्षक शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम को रांची व पटना भेजा गया, जहां से सभी आरोपियों आयुष कुमार राय, नितीश कुमार, रॉकी कुमार राय, धमेन्द्र कुमार उर्फ धीरज, रेड रोज उर्फ गोरेलाल सभी निवासी नालंदा बिहार को गिरफ्तार किया गया।

गोपाल कुमार शर्मा  निवासी बिहार को पहले ही गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने आरोपियों से 7 एंड्रॉइड फोन, 2 कीपैड मोबाइल, 24 पासबुक, 8 आधार कार्ड, 4 पैन कार्ड, 3 एटीएम कार्ड और 4 डेबिट कार्ड जब्त किए हैं। साथ ही 3,55,000 की रकम होल्ड की गई है।

आरोपियों का नेटवर्क

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने देशभर में 150 से अधिक फर्जी बैंक खाते खोलकर ठगी की। ये गिरोह अलग-अलग राज्यों में मकान किराए पर लेकर मनरेगा में काम दिलाने के नाम पर बैंक खाते खुलवाते और फिर उन्हीं खातों का उपयोग साइबर अपराधों में करते थे। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भी आरोपियों ने इसी तरह खाते खुलवाए थे।


अन्य पोस्ट