बस्तर
जगदलपुर, 24 सितम्बर। थाना नगरनार पुलिस ने ग्राम पंचायत मारकेल में गायों और मवेशियों की सडक़ दुर्घटनाओं से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत मवेशियों के गले में रेडियम पट्टा पहनाकर उन्हें सडक़ दुर्घटनाओं से बचाने का सार्थक प्रयास किया गया।
यह पहल पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा के दिशा-निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग तथा नगर पुलिस अधीक्षक सुमीत कुमार के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत की गई। 13 अगस्त को थाना नगरनार में आयोजित सरपंच, उपसरपंच, सचिव एवं कोटवार सम्मेलन में गौ-सेवा और मवेशियों की सुरक्षा को लेकर विशेष चर्चा की गई थी। सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर अलग-अलग दिवसों में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त कर लावारिस मवेशियों की सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे। इसी क्रम में मंगलवार को ग्राम पंचायत मारकेल के एनएच 63 मेन रोड पर पुलिस व ग्रामीणों ने मिलकर रोड पर बैठे मवेशियों के गले में रेडियम पट्टा लगाया और उन्हें व्यवस्थित ढंग से सडक़ किनारे कराया।
इस अभियान में थाना प्रभारी नगरनार निरीक्षक संतोष सिंह, ग्राम सरपंच जितेन्द्र बाकड़ा, पंच धनीराम बघेल, ग्रामीण पिंकु चालकी, पवनकार बघेल, नरेन्द्र बघेल, प्रशांत चालकी, नकुल बाज सहित अन्य ग्रामवासी सक्रिय रूप से शामिल रहे।


