बस्तर
जगदलपुर, 20 सितंबर। बस्तर जिले के एक सरकारी आश्रम में बच्चों के साथ गाली गलौज के साथ ही उन्हें अश्लील वीडियो अधीक्षक के द्वारा दिखाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जानकारी लगने के बाद बालक आश्रम गोदियापाल के प्रभारी अधीक्षक को शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जानकारी तब हुई, जब अचानक बस्तर कलेक्टर आश्रम का निरीक्षण करने के लिए आ पहुँचे।
ज्ञात हो कि बस्तर कलेक्टर एस. हरीश 18 सितंबर को बालक आश्रम गोदियापाल का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुँचे थे, इस दौरान जब आश्रम के बच्चों से यहां की व्यवस्था से लेकर मिलने वाले सुविधाओं के बारे में बात की तो बच्चों ने बताया कि बात कि अधीक्षक सुकरू राम बघेल उनके साथ लगातार मारपीट करते हंै, साथ ही उन्हें अश्लील गालियां देते थे और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते थे। इन आरोपों के बीच बच्चों ने बताया कि अधीक्षक उन्हें अश्लील वीडियो भी दिखाते थे और उन्हें वैसा ही करने के लिए कहते भी हैं।
बस्तर कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आला अधिकारियों को कार्रवाई करने की बात कही, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर ने आदेश जारी करते हुए अधीक्षक सुकरू राम बघेल को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कदाचार का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।


