बस्तर

यात्री बस -पिकअप में भिड़ंत
20-Sep-2025 10:46 PM
यात्री बस -पिकअप  में भिड़ंत

जगदलपुर, 20 सितंबर। बड़ाजी थाना क्षेत्र के ग्राम चोंडीमेटावाड़ा में शुक्रवार की सुबह एक यात्री बस और पिकअप में भिड़ंत हो गई। इस घटना में यात्री बस सडक़ से नीचे उतर गई, जबकि पिकअप का सामने हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं जिन यात्रियों को चोट आई थी, उन्हें बेहतर उपचार के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था।

 शुक्रवार को बड़ाजी थाना क्षेत्र के चित्रकोट से एक यात्री बस सवारियों को लेकर जगदलपुर के लिए निकली हुई थी, कि अचानक चोंडीमेटावाड़ा में पास सामने से आ रही पिकअप से आमने-सामने टकरा गई। इस हादसे के बाद बस सडक़ किनारे जा घुसी। इस घटना में किसी तरह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, वहीं पिकअप में सवार चालक भी पूरी तरह से सुरक्षित थे।


अन्य पोस्ट