बस्तर

प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस से अश्लील बात का आरोप
17-Sep-2025 9:46 AM
प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस से अश्लील बात का आरोप

सीआरपीएफ के 2 जवान हिरासत में, जांच जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 16 सितंबर। महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव ने सीआरपीएफ के दो जवानों पर फोन पर अश्लील बाते करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोमवार की शाम को कोतवाली में जाकर मामला दर्ज कराया है।

मामले की जानकारी देते प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस शायमा अशरफ ने बताया कि कुछ दिनों से अज्ञात नंबरों से लगातार फोन आ रहे थे इसके अलावा रात करीब 1 से 2 बजे के बीच एक कॉल आया, जहाँ उसने दोस्त बताते हुए बात करना शुरू किया, जिसके बाद कॉल को काट दिया, उसके बाद फिर एक नंबर से फोन आया और अश्लील बातें करने लगे, जिसके बाद मामले की शिकायत कोतवाली थाना में दिया गया।

वहीं जब दोनों को पकड़ा गया तो दोनों युवक दोस्त होने के साथ ही सीआरपीएफ के जवान है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

वही उन जवानों का कहना था कि यह नंबर बस स्टैंड के शौचालय में नंबर लिखा हुआ था, जबकि इन दोनों जवानों के अलावा अन्य किसी का भी फोन नहीं आया है, मामले की शिकायत दर्ज कर दी गई है, वहीं पूछताछ की जा रही है, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट