बस्तर

मॉडल कॉलेज में छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों की विकास यात्रा पर सेमीनार
15-Sep-2025 10:47 PM
मॉडल कॉलेज में छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों की विकास यात्रा पर सेमीनार

जगदलपुर, 15 सितंबर।  छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रजत जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, जगदलपुर में 15 सितम्बर को छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों की विकास यात्रा विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का सफल आयोजन किया गया।

सेमिनार का शुभारंभ माता सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव गुहे ने स्वागत उद्बोधन देते हुए छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों की विकास यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने राज्य गठन के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग और बुनियादी ढांचे में हुई प्रगति पर चर्चा की तथा महाविद्यालय परिवार और विद्यार्थियों से इस विकास में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जगदलपुर के हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. योगेन्द्र मोतीवाला ने ‘विकासशील छत्तीसगढ़ से विकसित छत्तीसगढ़ 25 सालों की विकास यात्रा’  विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने राज्य की उपलब्धियों, नीतियों, योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए भविष्य की चुनौतियों और संभावनाओं पर भी चर्चा की।

इसके पश्चात शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, जगदलपुर की अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक श्रीमती बबीता दीवान ने ‘छत्तीसगढ़ की संस्कृति’  विषय पर व्याख्यान देते हुए राज्य की लोक कलाओं, परंपराओं, उत्सवों और सांस्कृतिक विविधता की महत्ता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन बीसीए तृतीय वर्ष की छात्राएँ निहारिका साहू तथा रिया प्रियांशी नाग के द्वारा प्रस्तुत किया गया।


अन्य पोस्ट