बस्तर

हजारों ने दी आरक्षक भर्ती परीक्षा
15-Sep-2025 9:42 PM
हजारों ने दी आरक्षक भर्ती परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 15 सितंबर।
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा रविवार को आरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा हेतु जिले में 18 केंद्र बनाए गए थे। इसमें कुल 6 हजार 900 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 6 हजार 859 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। परीक्षा में कुल 41 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे।

परीक्षा आयोजन हेतु नियुक्त समन्वयक तथा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धरमपुरा क्रमांक -02 में पंजीकृत अभ्यर्थी 480 थे, जिसमें 475 उपस्थित थे। झाड़ा सिरहा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, धरमपुरा क्रमांक-03, में पंजीकृत अभ्यर्थी 480 थे, जिसने 479 उपस्थित रहे।  शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, शांति नगर में पंजीकृत अभ्यर्थी 360 थे, जिसमें 360 उपस्थित थे। महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1में पंजीकृत अभ्यर्थी 480 थे, जिसमें 478 उपस्थित थे। शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी 480 थे, जिसमें 474 उपस्थित थे। 

सेजेस शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2, राजेंद्र नगर वार्ड गीदम रोड में पंजीकृत अभ्यर्थी 420 थे, जिसमें 419 उपस्थित थे। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, धरमपुरा, खेल परिसर में पंजीकृत अभ्यर्थी 360 थे, जिसमें 358 उपस्थित थे।  स्वामी विवेकानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, अग्रसेन चौक, संजय मार्केट में पंजीकृत अभ्यर्थी 480 थे, जिसमें 477 उपस्थित थे।  स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रेलवे कॉलोनी में पंजीकृत अभ्यर्थी 300 थे, जिसमें 299 उपस्थित थे।  धरमू माहरा शासकीय महिला पॉलिटेक्निक, धरमपुरा-2, पंजीकृत अभ्यर्थी 240 थे, जिसमें 239 उपस्थित थे। भगत सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,  सिविल लाइन पथरागुड़ा, लाल बाग के पास पंजीकृत अभ्यर्थी 300 थे, जिसमें 298 उपस्थित थे।  बाल विहार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बालाजी वार्ड में पंजीकृत अभ्यर्थी 480 थे, जिसमें 475 उपस्थित थे। निर्मल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी 480 थे, जिसमें 476 उपस्थित थे।  श्री वेदमाता गायत्री शिक्षा महाविद्यालय, कंगोली में पंजीकृत अभ्यर्थी 300 थे, जिसमें 298 उपस्थित थे। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आसना में पंजीकृत अभ्यर्थी 300 थे, जिसमें 298 उपस्थित थे ।  

दीप्ति कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, अघनपुर में पंजीकृत अभ्यर्थी 480 थे, जिसमें 478 उपस्थित थे। श्री विद्यापति अकादमी, बहादुरगुड़ा में पंजीकृत अभ्यर्थी 300 थे, जिसमें 299 उपस्थित थे।  सक्सेस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड 19 में पंजीकृत अभ्यर्थी 180 थे, जिसमें 179 उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट