बस्तर

सुशासन में तेज हुई बस्तर में विकास की गति -केदार कश्यप
13-Sep-2025 10:26 PM
सुशासन में तेज हुई बस्तर में विकास की गति -केदार कश्यप

वनमंत्री  ने एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 13 सितंबर। वन मंत्री केदार कश्यप ने आज नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बस्तर विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 1 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।  इस दौरान उनके साथ बस्तर सांसद महेश कश्यप और जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत चेराकुर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री केदार कश्यप ने प्राथमिक शाला कोटवार पारा में 9 लाख रुपये की लागत से 200 मीटर आहता (बाउंड्री वॉल) निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

  भूमिपूजन किए गए कार्यों में ग्राम पंचायत चेराकुर, गोंदियापाल और गुमगा के तहत कुल 39 लाख 61 हजार रुपये के विकास कार्य शामिल हैं। इन कार्यों में कोलेबेड़ा, माधवानी और नयापारा मार्ग पर पुलिया निर्माण, साथ ही ग्राम चेराकुर में बाजार शेड और सी.सी. सडक़ निर्माण का कार्य प्रमुख है। इसी कड़ी में मांदलापाल ग्राम पंचायत में 56 लाख 68 हजार रुपये की लागत से विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया गया। सभी कार्यों का कुल अनुमानित व्यय 1 करोड़  5 लाख 29 हजार रुपये है। इन विकास कार्यों से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।

वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा, आज हम यहाँ सिर्फ कुछ निर्माण कार्यों की नींव नहीं रख रहे हैं, बल्कि बस्तर के भविष्य की नींव रख रहे हैं।

मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ‘गांव-गांव विकास, जन-जन विश्वास’ के संकल्प के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है। इस दिशा में पुलिया निर्माण, बाजार शेड, स्कूल भवन और सोलर संयंत्र जैसे कार्य महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं केवल कंक्रीट और ईंटों से बनी संरचनाएं नहीं हैं, बल्कि ये सीधे तौर पर ग्रामीणों की दैनिक ज़रूरतों और आकांक्षाओं से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि सुशासन में बस्तर में विकास की गति तेज हुई है।

 उन्होंने कहा, पिछले कुछ महीनों में हमने देखा है कि सरकार कैसे दूरस्थ और वंचित क्षेत्रों तक विकास की रोशनी पहुँचा रही है। यह दिखाता है कि हमारी सरकार बस्तर के लोगों के लिए कितनी प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य है कि बस्तर का हर नागरिक सम्मानजनक जीवन जी सके और उन्हें हर वो सुविधा मिले, जिसके वे हकदार हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि इन सभी विकास कार्यों से शिक्षा, व्यापार और आवागमन के क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह हर क्षेत्र का समान विकास सुनिश्चित करे।

 वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना है। पुलिया निर्माण, बाजार शेड, स्कूल भवन, सोलर संयंत्र जैसे कार्य स्थानीय जरूरतों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार गांव-गांव विकास, जन-जन विश्वास के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। इन योजनाओं के माध्यम से दूरस्थ अंचलों में भी विकास की रोशनी पहुँच रही है। श्री कश्यप ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से अपील की कि वे इन कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने में सहयोग करें और विकास को जनभागीदारी से मजबूत बनाएं।


अन्य पोस्ट