बस्तर

जगदलपुर, 12 सितंबर। बकावंड थाना क्षेत्र में स्थित माँ हिगलाजिन गिरोला मंदिर में 4 दिन पहले हुई चोरी मामले में पुलिस को अब तक कोई भी सफलता हासिल नहीं हुई है, वहीं पुलिस ने इस दौरान चोरी करने वाले 2 आरोपियों के फोटो को जारी कर दिया है, जहाँ आरोपी की पहचान हो सके।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर के पीछे के दीवार कूदकर चोर मंदिर में प्रवेश किये, मंदिर के गेट में लगे कुन्दे को रॉड से तोडऩे के बाद माँ की मूर्ति के पास पहुँचकर माता की नथनी, दोनों हार, चांदी का मुकुट, कमर चेन को चोरी करने के बाद दानपेटी को तोडऩे का प्रयास किया गया, लेकिन सफल नहीं होने के कारण वहीं छोड़ भाग निकले। पुजारी व अन्य लोग आ पहुँचे, वही चोर वहां से फरार हो गए। अब तक इस मंदिर में 3 बार चोरी हो चुकी है, जिसमें एक बार पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने ओडि़सा से गिरफ्तार भी किया था, फिलहाल अभी आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।