बस्तर

छोटे भाई को थप्पड़ मारा, कर दी हत्या, बंदी
11-Sep-2025 9:54 PM
छोटे भाई को थप्पड़ मारा, कर दी हत्या, बंदी

जगदलपुर, 11 सितंबर। सुकमा जिले के छिंदगढ़ थाना क्षेत्र में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को सोने के दौरान उसके ऊपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला करते हुए उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत देखा जा रहा है।

छिंदगढ़ थाना प्रभारी रंजित प्रताप ने बताया कि सुकालू के बड़े भाई सोमा ने एक सप्ताह पहले अपने भाई के बाड़ी से बांस को काटकर अपने घर ले आया था, जिसे लेकर छोटे भाई में नाराजगी देखी जा रही थी, वहीं बुधवार की शाम को बड़ा भाई छिंदगढ़ के बाजार से सामान खरीदने के बाद अपने घर जाने के दौरान किसी बात के चलते छोटे भाई को एक थप्पड़ भी मार दिया था, जिससे सुकालू से रहा नहीं गया और अपने घर जाकर टांगिया निकालकर अपने भाई के घर पहुँचा और सोने के दौरान उसके ऊपर टांगिया से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी।

 घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया।


अन्य पोस्ट