बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 सितंबर। एयरपोर्ट रोड किनारे एक वाहन चालक द्वारा बिना अनुमति कचरा खाली किया जा रहा था। मौके पर मौजूद बोधघाट थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को जब्त किया। इसके साथ ही निगम की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन मालिक पर 25,000 का आर्थिक दंड (फाइन) लगाया।
नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में यदि कोई नागरिक, व्यापारी या वाहन संचालक निर्धारित स्थल एवं प्रक्रिया का पालन किए बिना कचरा फेंकता हुआ पकड़ा जाता है, तो उसके विरुद्ध इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई की जाएगी।
महापौर संजय पांडे ने कहा -जगदलपुर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। स्वच्छता को जन आंदोलन का रूप देने के लिए सभी का सहयोग अनिवार्य है। स्वच्छ जगदलपुर, स्वस्थ जगदलपुर की दिशा में नगर निगम लगातार काम कर रहा है। हम सभी चाहते हैं कि आने वाली पीढिय़ों को एक स्वच्छ और सुंदर शहर मिले। इसके लिए नागरिकों का सहयोग सबसे अहम है। कोई भी व्यक्ति यदि शहर को गंदा करने का प्रयास करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नागरिक नियमों का पालन करें और निगम की इस मुहिम में सहभागी बनें।
आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने कहा नगर निगम स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखकर कार्य कर रहा है। शहर में किसी भी स्थान पर अनधिकृत रूप से कचरा खाली करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हम सभी नागरिकों से आग्रह करते हैं कि कचरा न केवल निर्धारित स्थल पर ही डालें बल्कि गीले एवं सूखे कचरे को अलग करने में भी सहयोग दें। यह केवल प्रशासन का नहीं बल्कि हम सभी का सामूहिक दायित्व है। निगम प्रशासन आगे भी इस प्रकार की सख्त कार्यवाही लगातार जारी रखेगा। निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएँ और जगदलपुर को स्वच्छ, सुंदर एवं आदर्श शहर बनाने में सहयोग करें।