बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 सितंबर। छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार टाउन हॉल में भव्य बिटिया सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव तथा महापौर संजय पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर बालिकाओं के सशक्तिकरण और समाज में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण आयोजन किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। बाल विवाह के प्रति समाज में चेतना फैलाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह का ध्यान खींचा। साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर और विभागीय प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि किरण देव और महापौर संजय पांडे ने स्टॉल का अवलोकन किया और महिलाओं से संवाद किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को मजबूती से लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, हमारी बिटियां आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। बाल विवाह न केवल एक सामाजिक कुरीति, बल्कि एक कानूनी अपराध है, जो समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए बाधक है। उन्होंने बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प भी लिया।
महापौर संजय पांडे ने विभाग को इस महत्वपूर्ण पहल पर बधाई दी और कहा, नारी शक्ति राष्ट्र की शक्ति है। आज देश की प्रत्येक बेटी हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही है। इस अवसर पर दसवीं और बारहवीं कक्षा की मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिससे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राही, सुरेश गुप्ता, त्रिवेणी रंघारी, श्वेता बधेल, पार्षद आशा साहू, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक, ज्योति बाला आदि उपस्थित रहे।