बस्तर
जीएसटी में बदलाव से आम जनता को बड़ी राहत - मालवीय
10-Sep-2025 11:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 सितंबर। केंद्र सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी में हाल ही में किए गए संशोधनों से आम जनता और कारोबारियों दोनों को लाभ मिलेगा। इस बदलाव का असर रोज़मर्रा की ज़रूरतों की वस्तुओं की कीमतों में कमी से लेकर बाज़ार की गतिविधियों में बढ़ोतरी के रूप में दिखाई देगा।
भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक एवं कर सलाहकार विपिन मालवीय ने बताया कि इस टैक्स राहत से खपत में वृद्धि होगी और बाज़ार में मांग का ग्राफ ऊपर जाएगा। साथ ही, छोटे कारोबारियों के लिए टैक्स प्रक्रिया सरल होने से व्यापार में सुगमता आएगी। खुदरा और थोक बाज़ार में बिक्री में तेजी आने की संभावना है।
मालवीय ने आगे कहा, जीएसटी बदलाव से उपभोक्ता को राहत मिलेगी, कारोबारियों को सुविधा मिलेगी और बाज़ार में नई जान आने की उम्मीद है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे