बस्तर

राज्य स्तर सब-जूनियर व कैडेट जूडो स्पर्धा में भाग लेने बस्तर की टीम रवाना
10-Sep-2025 10:58 PM
राज्य स्तर सब-जूनियर व कैडेट जूडो स्पर्धा में भाग लेने बस्तर की टीम रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददात

जगदलपुर, 10 सितम्बर। छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वावधान में बिलासपुर जिला जूडो संघ द्वारा आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं कैडेट जूडो प्रतियोगिता (बालक-बालिका) में भाग लेने के लिए बस्तर की टीम आज रवाना हो गई। यह प्रतियोगिता 13 और 14 सितंबर को खेल परिसर सकरी रोड, सरकंडा, बिलासपुर में संपन्न होगी।

प्रदेश जूडो संघ के सचिव शंभुराम सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के पंजीकृत जूडो खिलाड़ी एवं अधिकारी भाग ले सकते हैं। सब-जूनियर वर्ग के लिए 12 से 15 वर्ष के मध्य जन्मे खिलाड़ी (वर्ष 2011, 2012, 2013) और कैडेट वर्ग के लिए 15 से 18 वर्ष के मध्य जन्मे खिलाड़ी (वर्ष 2008, 2009, 2010) प्रतिभाग कर सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को पंजीयन के समय अपने जन्म प्रमाण पत्र, अध्ययनरत शाला के प्राचार्य का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और सरकारी अस्पताल से प्राप्त ए.वी.टी. प्रस्तुत करना आवश्यक है।

प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि आज राज्य के अनेक खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं। बस्तर से कुल 26 सदस्यीय टीम - जिसमें 22 खिलाड़ी और 4 अधिकारी शामिल हैं – राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व की तैयारी के साथ बिलासपुर के लिए रवाना हुई है।


अन्य पोस्ट