बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 सितंबर। शहर के धरमपुरा स्थित पीजी कॉलेज में उस समय हडक़ंप मच गया, जब कॉलेज में विकसित छत्तीसगढ़ का रजत जयंती मनाया जा रहा था कि उसी दौरान सेमिनार हाल में लगी फॉल्स सीलिंग एक छात्रा के ऊपर गिर पड़ी। इस हादसे में छात्रा के सिर में गंभीर चोट आई, उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह पीजी कॉलेज में रजत जयंती के उपलक्ष्य पर विकसित छत्तीसगढ़ 2047 का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीनिवास राव मद्दी अध्यक्ष बेवरेजेस कॉपोरेशन, मुख्य वक्ता के रूप में शिव नारायण पांडेय भूतपूर्व सदस्य छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग व सासंद प्रतिनिधि आनंद मोहन मिश्रा को आमंत्रित किया गया था।
पीजी कॉलेज परिसर के हॉल में कार्यक्रम के दौरान अचानक से हॉल में लगा फॉल्स सीलिंग बीए प्रथम वर्ष की छात्रा चांदनी कावड़े के सिर पर आ गिरी। इस घटना में छात्रा के सिर में गंभीर चोट आई, खून निकलता देख छात्रा को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया।
वहीं इस घटना की जानकारी लगते ही एनएसयूआई कार्यकर्ता कॉलेज आ पहुँचे और प्रबंधन की लापरवाही को लेकर हंगामा भी किया। इस मामले में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष विशाल खम्बारी ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि परिसर में सुरक्षा इंतज़ाम नाकाफी हैं, जिसके कारण ऐसी घटनाएँ हो रही हैं। एक ओर तो विकसित भारत की बात करते हुए आगे बढऩे की बात कह रहे है वहीं दूसरी ओर 2025 में ही कॉलेज में चल रही इस कार्यक्रम में एक छात्रा घायल हो गई है।
एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई, तो आंदोलन के लिए वे बाध्य होंगे।
मामले को लेकर पीडि़त छात्रा के परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना था कि केवल शो ऑफ करने के लिए छत के ऊपर फॉल्स सीलिंग लगाया गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ है।