बस्तर

प्रिंसिपल पर लगा आरोप, कहा मर भी जाये तो नहीं मिलेगी छुट्टी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 सितंबर। शहर के निर्मल विद्यालय स्कूल में पदस्थ प्रिंसिपल के द्वारा छात्र को मरने के बाद स्कूल परिसर में ही गाड़ देने का आरोप स्कूल छात्र के परिजनों ने लगाया है, जहाँ काफी बवाल के बाद प्रिंसिपल ने जहाँ माफी मांगी, वहीं परिजनों ने इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल छात्र की माँ ने बताया कि 12वीं में पढऩे वाला उनके बेटे का अचानक से स्वास्थ्य खराब हो गया, जिसके बाद उसने अपने क्लास टीचर से छुट्टी मांगी, लेकिन टीचरों ने एक से दूसरे शिक्षकों के ऊपर टालते गए, उसी दौरान छात्र का एक दोस्त किसी काम से स्कूल आया, जिसके बाद छात्र ने अपने दोस्त से फोन लेकर अपनी माँ को स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी दी।
इसी दौरान टीचर ने छात्र को फोन करता देख फोन को छीन लिया, छात्र की माँ ने इस बात की जानकारी स्कूल के पास रहने वाली छात्र की बहन को बताया गया, वहीं जब पीडि़त की बहन उसे लेने आई तो प्रिंसिपल के द्वारा उसे छुट्टी देने से मना कर दिया, साथ ही छात्र के मर जाने पर उसे स्कूल परिसर में ही गाड़ देने की बात कही, जिस पर छात्र के परिजनों से लेकर विश्व हिंदू परिषद व छात्र के रिश्तेदार आ पहुँचे, जहाँ भीड़ को देख प्राचार्य के द्वारा पुलिस को बुला लिया गया।
काफी घंटो के मेहनत के बाद प्रिंसिपल ने माफी तो मांग ली, लेकिन परिजनों ने इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंप चुके है, जहाँ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि परिजनों के द्वारा इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है, जहाँ मामले की जांच की जा रही है।