बस्तर

आप ने ओपी चौधरी और कुमार विश्वास का पुतला फूंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 31 अगस्त। रायगढ़ के चक्रधर समारोह में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों और कवियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने जगदलपुर के गोल बाजार चौक में सामने मंत्री ओपी चौधरी और कवि कुमार विश्वास का पुतला दहन किया।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह संगठन मंत्री समीर खान ने कहा कि चक्रधर समारोह आज मात्र राजनीतिक दिखावे का आयोजन बनकर रह गया है। विश्व के कोने-कोने में छत्तीसगढ़ की पहचान दिलाने वाले पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे की विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ सरकार की थी। छत्तीसगढ़ में अनेक कवि और लोक कलाकार हैं जो सुरेंद्र दुबे जी की ही तरह प्रतिभावान हैं जिनकी उपेक्षा कर भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ की अस्मिता का अपमान किया है।
चक्रधर समारोह में छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान कवियों और लोक कलाकारों को ना बुलाकर बाहरी राजनीतिक व्यक्तियों को समारोह में बुलाकर उन्हें युग कवि कहा जा रहा है।
प्रदेश उपाध्यक्ष बल्लू भवानी ने कहा कि रायगढ़ के चक्रधर समारोह में हो रहे छत्तीसगढ़ की अस्मिता के अपमान को आम आदमी पार्टी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। मंत्री ओपी चौधरी को छत्तीसगढ़ की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए।
समीर खान ने बताया कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता के लिए आज पूरे बस्तर संभाग के हर जिले मुख्यालय में आम आदमी पार्टी द्वारा मंत्री ओपी चौधरी और कवि कुमार विश्वास का पुतला दहन किया गया है। पुतला दहन में आम आदमी पार्टी की ओर से समीर खान, आरती पटनायक , सरपंच जोगा राम पोयम , राकेश कश्यप, राहुल बघेल, आवेश खान, मुकेश लहरें संजय कुमार ,गुड्डी पोयम और भी कार्यकर्ता शामिल हुए।