बस्तर

वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
30-Aug-2025 10:00 AM
वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 29 अगस्त। अनुसंधान एवं विस्तार वनमंडल तथा सामाजिक वानिकी वनमंडल, जगदलपुर द्वारा जिला स्तरीय ‘एक पेड़ मां के नाम योजना’ के अंतर्गत वन महोत्सव कार्यक्रम 2025 का भव्य आयोजन 28 अगस्त को ग्राम जामावाड़ा स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम शाला परिसर में किया गया। विद्यालय प्रांगण हरे-भरे पौधों से आच्छादित हो गया और छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय नागरिकों ने बड़े उत्साह से भागीदारी की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक जगदलपुर किरण सिंह देव, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल एवं बेवरेज कॉरपोरेशन अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी उपस्थित रहे। इसके साथ ही मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर आर.सी. दुग्गा, वनमंडलाधिकारी श्रीमती शमा फारूकी, सहायक वन संरक्षक दिलीप कुमार सिन्हा परिक्षेत्र अधिकारी मोहम्मद सलीम एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष, सदस्यगण, सरपंच-उपसरपंच, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व हितग्राही भी उपस्थित रहे। वन महोत्सव के अंतर्गत 200 पौधों का रोपण किया गया, जिनमें कपूर, रूद्राक्ष, आम, चीकू, मौलश्री, आंवला, कटहल, बेल, अनार और जामुन जैसी प्रजातियां शामिल थीं।

इसी क्रम में किसान वृक्ष मित्र योजना के अंतर्गत चयनित 23 हितग्राहियों को 2,54,326 रुपये की प्रोत्साहन राशि डमी चेक के माध्यम से वितरित की गई। लाभान्वित हितग्राहियों ने शासन एवं विभाग के प्रति आभार जताया।

वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा—वन महोत्सव केवल पौधारोपण का आयोजन नहीं, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए सुरक्षित पर्यावरण का संकल्प है। वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं और इनके संरक्षण से ही स्वच्छ वायु, जलवायु संतुलन और हरित भविष्य संभव है। इस महोत्सव को एक दिन का कार्यक्रम न मानकर इसे जनआंदोलन का रूप देना होगा।


अन्य पोस्ट