बस्तर

दीवार गिरने से महिला की मौत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 अगस्त। बस्तर संभाग के 2 जिलों में हुए 2 हादसों में 2 लोगों ने अपनी जान गवां दी, वहीं इनके शवों को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए मेकाज चौकी प्रभारी ने बताया कि कोंडागाँव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुल्हाडग़ाव निवासी मनीषा पवार पिता केजुराम पवार 28 अगस्त की रात को अपनी बहन के साथ घर के कमरे में पलंग पर सो रही थी कि एक क रैत साँप ने मनीषा के हाथ में ड़स लिया। घटना की जानकारी लगने के बाद मनीषा को कोंडागाँव के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया। उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया।
वही दूसरी घटना दंतेवाड़ा जिले के बालूद की है, जहाँ महिला कुमारी गावड़े भारी बारिश के चलते अपने घर में सो रही थी, कि अचानक दीवार गिरने से दब गई। उसे परिजनों के द्वारा बोलेरो की मदद से दंतेवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उसे बेहतर उपचार के मेकाज रेफर किया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।