बस्तर

मां को ठीक करने की बात कह बेटी से रेप, आरोपी पास्टर गिरफ्तार
29-Aug-2025 8:55 PM
मां को ठीक करने की बात कह बेटी से रेप, आरोपी पास्टर गिरफ्तार

मेकाज में कुछ दिन पहले छोड़ा था अपनी नवजात बच्ची को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 29 अगस्त। पास्टर के द्वारा पीडि़ता की बीमार माँ को ठीक करने के नाम पर महिला से रेप और गर्भवती होने के बाद शादी से इंकार का मामला सामने आया है। पीडि़त महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया और लोकलज्जा के डर से बच्ची को सुरक्षाकर्मी को देकर भाग गई थी।

ज्ञात हो कि मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में कुछ दिन पहले एक महिला अपनी बच्ची को सुरक्षाकर्मी को थमा कर फरार हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जब महिला की खोजबीन की तो महिला ने अपनी आपबीती बताई।

मामले की जानकारी देते हुए बस्तर थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े ने बताया कि  28 अगस्त को पीडि़ता ने बस्तर थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2018 में मेरी शादी हुई थी, वर्ष 2023 में पति का निधन होने पर अपनी मायके में आकर रह रही थी।

पीडि़ता की माँ बीमार होने से गाँव में पास्टर आरोपी पीलूराम उर्फ पीलेमन कश्यप निवासी टिकराधनोरा स्कूलपारा थाना बडांजी से जान पहचान हुई। अधिकतर समय पीलूराम पीडि़ता की माँ को प्रार्थना कर ठीक करने की बात कहते हुए पीडि़ता का फोन नंबर भी ले लिया था, जिससे दोनों मोबाईल में बातचीत भी किया करते थे।

15 दिसंबर 2024 को आरोपी पीलूराम उर्फ पीलेमन कश्यप के द्वारा पीडि़ता को भेलवापदर जंगल बस्तर में बुलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया,  जिससे पीडि़ता गर्भवती हो गई और 8 अगस्त को एक बच्ची को जन्म दी।

पीडि़ता ने जब पास्टर से शादी करने की बात कही तो पीलूराम ने  शादी से इंकार कर दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पास्टर को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट