बस्तर

तीन मंजिला मकान ढहा, अफरातफरी, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड का मामला
28-Aug-2025 10:41 PM
तीन मंजिला मकान ढहा, अफरातफरी, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 28 अगस्त। बुधवार की रात को जगदलपुर के श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड में बनी एक पुराने मकान का प्रथम दल अचानक से धस गया, जिसकी जानकारी लगते ही एसडीआरएफ टीम के साथ ही महापौर व निगम दस्ता आ पहुँचा, जहाँ घर के परिवार को बाहर निकाला गया,

बता दे कि बस्तर में लगातार हो रहे बारिश के थमने के बाद राहत की सास लिया गया, सडक़ो में भरे बारिश का पानी धीरे धीरे सडक़ से नीचे उतरने लगा, वही पुल, पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के बाद उसका सर्वेक्षण कार्य भी शुरू कर दिया गया है, वही बरसात के चलते जिन जिन लोगों के घर ढहे है उनका भी सर्वे करने के साथ ही मुआवजा राशि देने के लिए कहा जा रहा है।

 वही बीती रात को श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड में एक पुराने घर का पहला मंजिल धस गया, जिसकी जानकारी लगते ही घर में रहने वाले लोग बाहर आ गए, मामले की जानकारी लगने के बाद महापौर संजय पांडे, एसडीआरएफ टीम के सेनानी संतोष मार्बल के अलावा आला अधिकारियों की टीम आ पहुँची थी।


अन्य पोस्ट