बस्तर

महिला नक्सली का स्वास्थ्य खराब, मेकाज में हुई भर्ती
28-Aug-2025 10:38 PM
महिला नक्सली का स्वास्थ्य खराब, मेकाज में हुई भर्ती

जगदलपुर, 28 अगस्त। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में मंगलवार की देर शाम नक्सलियों टीम सदस्य के स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी लगते ही उसे केंद्रीय जेल से बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है, जहाँ उसका उपचार जारी है,

बताया जा रहा है कि कोंडागाँव निवासी राजू कांगे 48 वर्ष नक्सलियों के लिए काम करती थी, जिसे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना में धर दबोचा था, वही महिला नक्सली से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया था, जहाँ 26 अगस्त की रात को हाइपरटेंशन, कमजोरी व बीपी की शिकायत के चलते जेल विभाग ने एनआईए की टीम को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद नक्सली सहयोगी को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है, महिला नक्सली के भर्ती होने के कारण उसे अलग से एक रूम में रखा गया है, साथ ही उसे किसी से मिलने भी नही दिया जा रहा है, वही पुलिस लाइन से अलग से एक टीम भी लगाई गई है, जो 24 घंटे उसकी सुरक्षा में लगी हुई है।


अन्य पोस्ट