बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 अगस्त। लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के मिनी गोवा में गुरुवार की शाम को दोस्तों के साथ घूमने गया युवक पानी में डूब गया। युवक का शव पुलिस ने 21 घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद घटनास्थल से 2 किमी दूर से बरामद किया।
बताया गया कि धरमपुरा निवासी अभय नारायण सिंह 21 वर्ष अपने दोस्तों के साथ मिनी गोवा घूमने के लिए गया हुआ था, जहाँ घूमने के बाद युवकों ने नहाने का प्लान बनाया, जहाँ सभी लोग नहाने के लिए पानी में उतरे। पानी में नहाने के दौरान अभय गहराई में चल गया, जहाँ दोस्तों ने इसकी जानकारी पुलिस के साथ ही अभय के परिजनों को दी।
मौके पर पहुँचे बाढ़ बचाव टीम व लोहंडीगुड़ा की टीम ने 21 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को घटनास्थल से 2 किमी दूर झाडिय़ों से बरामद किया गया। शव के मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक अभय के पिता शिक्षक है, जो किलेपाल में अपनी सेवा दे रहे थे। अभय दिल्ली के बीएयू में बी काम फाइनल ईयर का छात्र बताया जा रहा है। लोहंडीगुड़ा पुलिस ने शव का पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।


