बस्तर

स्वतंत्रता दिवस समारोह का अंतिम रिहर्सल
14-Aug-2025 8:45 PM
स्वतंत्रता दिवस समारोह का अंतिम रिहर्सल

 केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू होंगे मुख्य अतिथि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों के लिए अंतिम रिहर्सल लालबाग मैदान में किया गया। मुख्य अतिथि की भूमिका में अपर कलेक्टर सीपी बघेल रहे, उन्होंने परेड की सलामी ली। साथ में कलेक्टर हरिस एस., पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने भी परेड की सलामी ली।   

कलेक्टर श्री हरिस ने तैयारियों का जायजा लेकर समय पर सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस परेड का नेतृत्व डीएसपी  संगम  राम, सेकंड कमांड निरीक्षक गणेश राम यादव कर रहे हैं। परेड में 16 टुकडियां शामिल हो रही है जिसमें सीआरपीएफ 241 वीं बटालियन, सीआरपीएफ 80 वीं बटालियन, 5 वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, 19वीं पोखरण  वाहिनी, जिला पुलिस बल, जिला पुलिस बल महिला, वन विभाग, नगर सेना,एनसीसी और स्काउट गाइड के जवान है।

जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री  तोखन साहू होंगे।

रिहर्सल में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर ऋषिकेश  तिवारी, आईपीएस सुमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट