बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 अगस्त। सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बस्तर पुलिस ने शहर के प्रमुख डिवाइडर पॉइंट्स और क्रॉसिंग पर चमकीले ट्रैफिक स्प्रिंग पोस्ट एवं डेलीनेटर लगाए हैं।
पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया। रात्रि में अंधेरे के कारण डिवाइडर या क्रॉसिंग स्पष्ट न दिखने से होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नया बस स्टैंड, नगर निगम कार्यालय के सामने, गुरुद्वारा के सामने, कोर्ट तिराहा, कलेक्ट्रेट रोड, कुम्हारपारा रोड समेत करीब 20 स्थानों पर ये उपकरण लगाए गए हैं।
रेडियम रिफ्लेक्टर युक्त इन पोस्टों से रात में दूर से ही डिवाइडर और मार्ग का स्पष्ट आभास होगा, जिससे वाहन चालक सही लेन और दिशा में नियंत्रित गति से सफर कर सकेंगे। कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संतोष जैन, यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग, एएसआई कुलदीप सिंह, यतेन्द्र देवांगन और अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
एसपी बस्तर ने नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की है कि सडक़ पर चलते समय ट्रैफिक संकेतों और नियमों का पालन करें, क्योंकि सुरक्षित सफर ही सुरक्षित जीवन का आधार है।


