बस्तर

रक्षाबंधन ने दूसरे दिन बहन की मौत,भाई ने शव मेकाज को दान कर निभाया फर्ज
12-Aug-2025 3:07 PM
रक्षाबंधन ने दूसरे दिन बहन की मौत,भाई  ने शव मेकाज को दान कर निभाया फर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 12 रक्षाबंधन ने दूसरे दिन बहन की मौत,भाई अगस्त। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में सोमवार की शाम को जगदलपुर के अवंतिका कॉलोनी में रहने वाले कोमरे परिवार के सदस्यों ने अपनी बड़ी बहन की इच्छा को पूरा करते हुए उनके पार्थिव देह को सोमवार की शाम मेकाज को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि बहन की काफी समय से यह इच्छा थी कि भविष्य में कभी भी कुछ होने पर शव को डोनेट ही किया जाए। जगदलपुर के अवंतिका कॉलोनी निवासी एमआर कोमरे ने बताया कि मृतिका अहिल्या कोमरे 56 वर्ष कांकेर जिले के कोरर के कोपानपुर स्थित हाई स्कूल में व्याख्याता के पद में पदस्थ थीं। विगत 2 साल से स्वास्थ्य खराब होने के कारण अपने भाई एमआर कोमरे के घर में ही रह रहे थे, जहाँ उनका देखभाल किया जा रहा था, वहीं उनकी भाई बहू सबत कोमरे रक्षित केंद्र जगदलपुर में पदस्थ होने के साथ ही न्यायालय में अपनी सेवा दे रही हैं।

 

स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें मेकाज में भर्ती किया गया था, जहाँ रक्षाबंधन के दिन भी भाई से बात करने के साथ ही दोनों भाई बहन साथ में थे, लेकिन रक्षाबंधन के दूसरे दिन 10 अगस्त को उनका निधन हो गया। अहिल्या कोमरे वर्ष भर पहले ही कबीर पंथी संतराम पाल जी महाराज संस्था से जुडऩे के बाद अपने शव को डोनेट करने की बात हमेशा से किया करती थेीं, वहीं उनके छोटे भाई ने भी कुछ माह पहले शव डोनेट के लिए फार्म भर चुके हैं। अहिल्या कोमरे का कहना था कि मेरा पार्थिव देह किसी ना किसी के काम जरूर आएगा, जिसका लाभ मेडिकल छात्रों से लेकर पढ़ाई के काम भी जरूर आएगा, मृतिका के भाई एमआर कोमरे भी कांकेर जिले में व्याख्याता के पद में पदस्थ है।


अन्य पोस्ट