बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 अगस्त। सोमवार को आम आदमी पार्टी, जगदलपुर द्वारा नगर निगम की अव्यवस्थाओं के खिलाफ आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मुख्य समस्याओं जैसे कि सडक़ें, जलभराव, सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, पार्किंग की कमी, और नालियों की दयनीय स्थिति को प्रमुख रूप से उठाया गया।
आप नेता समीर खान ने कहा कि च्च्डबल इंजन की सरकारज्ज् होने के बावजूद भी नगर निगम क्षेत्र की स्थिति बेहद खराब है। कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हैं, जिससे आम जनता को रात के समय आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण सडक़ों पर जलभराव हो जाता है जिससे सडक़ें टूट रही हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कई वर्षों से भाजपा और कांग्रेस, दोनों दलों ने मिलकर नगर निगम में भ्रष्टाचार फैलाया है। ठेकेदारों को समय पर भुगतान नहीं किया जाता जिससे कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होती है।
शहर अध्यक्ष आरती पटनायक ने कहा कि कई वार्डों में महिलाओं को पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पाइपलाइन बिछाने का कार्य अधूरा है और जहां काम चल भी रहा है, वहां भी लापरवाही बरती जा रही है। ज्ञापन सौंपते समय आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता राकेश कश्यप, आरती पटनायक, आवेश राजा, सिद्दीकी भाईजान, मोहन कश्यप सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। आम आदमी पार्टी ने नगर निगम प्रशासन से जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की है, साथ ही चेतावनी दी है।


