बस्तर
आत्महत्या नहीं हत्या है-परिजन
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 11 अगस्त। परपा थाना क्षेत्र के बिरिंगपाल में किराए के मकान में रह रही युवती ने बीती रात पति से हुए विवाद के बाद अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जाता है कि कुकानार में रहने वाली खुशबू मौर्य 23 वर्ष ने करीब सालभर पहले जॉन कश्यप नामक युवक से भागकर शादी की थी। युवती के द्वारा भागकर शादी कर लेने से परिजनों में नाराजगी देखने को मिली, वहीं जॉन पहले से शादीशुदा होने की जानकारी लगने के बाद भी खुशबू से जॉन कश्यप से शादी कर ली थी, जॉन कश्यप ने खुशबू को बिरिंगपाल में एक पुलिस जवान के घर में उसे किराए के मकान में रखा हुआ था।
रक्षाबंधन के दिन जॉन अपने दोस्तों के साथ खुशबू से मिलने के लिये आया हुआ था, जहाँ खुशबू ने एक युवक को राखी भी बांधी थी, रक्षाबंधन के बाद जॉन अपने दोस्तों के साथ निकल गया। थोड़ी देर के बाद फोन में ही दोनों के बीच में किसी बात को लेकर बहसबाजी होने लगी, जहाँ खुशबू ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जॉन के द्वारा बार-बार खुशबू को फोन करने पर जब फोन नहीं उठाया तो उसे शक हुआ, जिसके बाद बिरिंगपाल वाले किराए के मकान में पहुँचा तो देखा कि खुशबू फंदे में लटके हुए थी, जहाँ आसपास के लोगों को जानकारी देने के बाद खुशबू के गले में बंधे रस्सी को काटकर उसे उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहाँ उसकी मौत हो चुकी थी, वही परिजनो का कहना था कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है।
मारपीट होने की बात आई सामने
बताया जा रहा है कि खुशबू ने अपने साथ मारपीट होने की बात अपने माँ को फोन में बताया, जहाँ माँ व घर के अन्य सदस्यों ने उसके घर का लोकेशन भी पूछा, लेकिन जब तक खुशबू के बारे में कोई जानकारी मिलता, खुशबू की मौत की खबर सामने आ गई थी,
मामले की हो निष्पक्ष जांच
इस मामले में आदिवासी समाज के संभागीय उपाध्यक्ष हिड़मा राम कुंजाम ने बताया कि मृतिका की माँ ने आज सुबह घटना की जानकारी दी है, जिसके बाद सभी जगदलपुर आये, आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होने की बात कही गई,
पति दबा रहा है गला, सिर को दीवार में मार रहा
मृतिका के भाई छोटे मौर्य ने बताया कि बीती रात को बहन ने फोन में बताया कि पति के द्वारा मारपीट किया जा रहा है, साथ ही मारने की कोशिश कर रहा है, जिसके कुछ देर के बाद युवती की मौत की खबर सामने आई, परिजनों का कहना है कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।


