बस्तर
जगदलपुर, 8 अगस्त। नगर निगम जगदलपुर द्वारा महापौर संजय पाण्डे के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता अभियान का संचालन पूरे जोश और उत्साह के साथ किया जा रहा है। इस अभियान में नगर निगम के अधिकारीगण, सभी पार्षदगण, सम्माननीय नागरिक, स्वच्छता एंबेसडर, व्यापारीगण एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है जगदलपुर शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छता में देश में नंबर 1 स्थान दिलाना। इसके लिए आम नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील की जा रही है कि वे अपने घरों और दुकानों से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग रखें, ताकि उसे सेग्रीग्रेशन सेंटर में उचित तरीके से निपटाया जा सके।
अभियान की शुरुआत 14 जुलाई से हुई, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर रैली के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को महापौर संजय पाण्डे के नेतृत्व में पैलेस रोड से एक जनजागरूकता रैली निकाली गई। सभी सहभागीगण हाथों में पाम्पलेट व माईक लिए दुकानों में जाकर स्वच्छता का संदेश दे रहे थे। उन्होंने दुकानदारों से हाथ जोडक़र निवेदन किया कि वे गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखें और नगर निगम की कचरा गाड़ी में ही कचरा दें।
महापौर ने कहा आपका छोटा सा प्रयास हमारे नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में बहुत बड़ा योगदान होगा। हम सबकी भागीदारी से ही स्वच्छ और सुंदर जगदलपुर का निर्माण संभव है।
इस अवसर पर स्वच्छता सभापति लक्ष्मण झा ने कहा कि गीले कचरे से जैविक खाद बनाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया जा सकता है। यदि कचरा वाहन नियमित नहीं आता है, तो नागरिक टोल फ्री नंबर 1100 या अपने वार्ड पार्षद से संपर्क कर सकते हैं।
अभियान के दौरान महापौर संजय पाण्डे, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, पूर्व महापौर सफिरा साहू, एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, निर्मल पाणिग्रही, योगेंद्र पांडे, संजय विश्वकर्मा, संग्राम सिंह राणा, सुरेश गुप्ता, त्रिवेणी रंधारी, कलावती कसेर पार्षदगण खगेंद्र ठाकुर, पूनम सिन्हा आदि उपस्थित रहे।
संजय पाण्डे ने कहा नगर निगम जगदलपुर संकल्पित है कि इंदौर की तर्ज पर जगदलपुर को भी स्वच्छता के क्षेत्र में शिखर तक पहुंचाया जाए। यह अभियान केवल नगर निगम का नहीं, हर नागरिक का अभियान है। आइए, हम सभी मिलकर जगदलपुर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ शहर बनाएं।


