बस्तर
शहीदी सप्ताह का वीडियो किया जारी, नाचते गाते दिखे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 अगस्त। नक्सलियों के द्वारा अपने शीर्ष नक्सली नेताओं की मौत पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीदी सप्ताह मनाया गया। इस दौरान नक्सलियों ने अपने टॉप लीडर नक्सलियों की याद में स्मारक भी बनाये, साथ ही नाचते गाते हुए इसका वीडियो शोशल मीडिया में भी शेयर किया है।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले नक्सलियों ने फरमान जारी करते हुए 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाये जाने की बात कही गई थी, जिसके बाद नक्सलियों का शहीदी दिवस मनाया गया।
इस सप्ताह मनाने के कुछ दिनों बाद नक्सलियों ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि शहीदी सप्ताह के दौरान नाच गाना किया गया, साथ ही बसवराजू और अन्य नक्सली साथियों के स्मारक भी बनाये है। इस नाच गाने के दौरान नक्सलियों ने ग्रामीणों को भी अपने साथ रैली में शामिल किया था, साथ ही इस दौरान नक्सलियों के सीएनएम सदस्य भी शामिल थे।
इस वायरल वीडियो के जारी होने की पुष्टि ‘छत्तीसगढ़’नहीं करता है, लेकिन इस वीडियो को कई सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर भी किया गया है।


