बस्तर
एक ने उपचार कराने से किया मना, वार्ड से भागा
जगदलपुर, 7 अगस्त। बीजापुर जिले के 2 अलग-अलग जगहों में हुए आर्र्ईईडी ब्लास्ट में 2 ग्रामीण घायल हो गए थे, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, वहीं इस घटना में घायल एक ग्रामीण घायल होने के बाद भी अस्पताल से फरार होने की बात भी सामने आई है।
ज्ञात हो कि बीजापुर जिले के ईलमिडी गाँव में रहने वाला प्रमोद कलमूअपने सगा के घर गुज्जे पद्दी गया हुआ था, सगा के घर से अपने एक परिचित के साथी नागेश के साथ नदी में नहाने के लिए गया हुआ था, जहाँ नहाने के दौरान घाट पर ही अचानक से आईर्ईडी ब्लास्ट होने से प्रमोद के दोनों हाथ जख्मी हो गए, साथ गए नागेश ने मामले की जानकारी परिजनों को दिया, जहाँ से प्रमोद को पहले बीजापुर जिला अस्पताल फिर वहां से उसे मेकाज रेफर किया गया है।
वहीं दूसरी घटना भी बीजापुर जिले के थाना उसूर क्षेत्र के ग्राम पुजारीकांकेर में रहने वाला कलमू गंगा अपने मवेशियों को खेत में जुताई के बाद जंगल में चराने के लिए लेकर निकला, जहां अचानक से उसूर जंगल में ही आईडी ब्लास्ट हो गया, इस घटना में कलमू गंगा के दाहिना पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जंगल में अचानक से हुए इस आईडी ब्लास्ट की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जंगल पहुँचे, जहाँ पर घायल को देखने के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, ग्रामीण की खराब हालत को देख उसे मेकाज भेजा गया, जहाँ ग्रामीण ने बिना किसी को जानकारी दिए अस्पताल से भाग जाने की सूचना भी मिली है, फिलहाल एक घायल का उपचार जारी है।


