बस्तर
साथियों ने जंगल में उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से भेजा जगदलपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 अगस्त। नारायणपुर के गारगा कैम्प से सर्चिंग पर निकले जवान पर एक भालू ने हमला कर दिया, जिसके बाद जंगल में मौजूद साथियों ने वहीं उपचार किया। आला अधिकारियों को मामले की जानकारी लगते ही गुरुवार की सुबह हेलीकॉप्टर की मदद से घायल जवान को मेकाज लाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।
मामले की जानकारी देते हुए घायल जवान रविन्द्र ओयाम 25 वर्ष निवासी दंतेवाड़ा ने बताया कि वह पुलिस विभाग में बस्तर फाइटर में आरक्षक के पद पर पदस्थ है, नारायणपुर के गारगा कैम्प से जवानों की एक टुकड़ी 4 अगस्त की सुबह सर्चिंग में निकले हुए थे, जवानों की टुकड़ी जैसे ही नारायणपुर के जंगल में पहुँची की जंगल में छुपे एक भालू ने 3 जवानों के जाने के बाद रविन्द्र के ऊपर हमला कर दिए।
भालू ने रविन्द्र के जांघ को अपना निशाना बनाया, भालू ने हमले के बाद घायल जवान को साथियों ने अपने साथ रखे इंजेक्शन लगाने के साथ ही मरहम पट्टी भी किया, वही इस घटना की जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी, जहाँ गुरुवार की सुबह हेलिकॉप्टर की मदद से मेकाज लाया गया, जहाँ जवान का उपचार जारी है।


