बस्तर

नदी में नहाते ग्रामीण डूबा, मौत
05-Aug-2025 4:13 PM
नदी में नहाते ग्रामीण डूबा, मौत

जगदलपुर, 5 अगस्त। सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के शबरी नदी में नहाने के दौरान एक ग्रामीण डूब गया था। एक दिन के बाद आज युवक का शव बरामद किया गया।

मामले की जानकारी देते हुए कोंटा थाना प्रभारी ने बताया कि वार्ड क्रमांक 4 निवासी गुड्डू सोमवार की सुबह शबरी नदी में नहाने के लिए गया था, जहाँ नहाने के दौरान पानी में डूब गया।

 इस घटना की जानकारी लगने के बाद से परिजनों से लेकर आसपास के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन गुड्डू का कहीं भी कोई पता नहीं चला, वहीं मामले की जानकारी लगने के बाद से पुलिस भी युवक की तलाश कर रहे थे, लेकिन पूरी रात गुजरने के बाद भी गुड्डू का पता नहीं चला।

 मंगलवार की सुबह युवक का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है, वहीं युवक का शव मिलने के बाद से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।

 


अन्य पोस्ट