बस्तर

अधीक्षिका को हटाने की मांग, छात्राएं फिर सडक़ पर, रैली निकाल प्रदर्शन
01-Aug-2025 10:17 PM
 अधीक्षिका को हटाने की मांग, छात्राएं फिर सडक़ पर, रैली निकाल प्रदर्शन

जगदलपुर, 1 अगस्त। दंतेवाड़ा जि़ले में एक बार फिर छात्राएं सडक़ों पर उतर आई हैं। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने अधीक्षिका को हटाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्राएं हाथों में तख्तियां लिए हुए एनएच पर रैली निकालते दिखीं। कई छात्राएं रोते-बिलखते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाती रहीं।

छात्राओं का आरोप है कि अधीक्षिका का व्यवहार अमानवीय है और वे मानसिक उत्पीडऩ की शिकार हो रही हैं।

प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और छात्राओं को कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही ‘छू लो आसमां’ संस्था की छात्राओं ने भी इसी मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए एनएच जाम किया था।


अन्य पोस्ट