बस्तर

बस्तर का युवक करता था नक्सलियों के लिए रेकी
01-Aug-2025 7:31 PM
बस्तर का युवक करता था नक्सलियों के लिए रेकी

हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार, मिले सबूत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 1 अगस्त। एनआईए की टीम ने बस्तर के दरभा जिले में रहने वाले एक युवक को हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार किया है,। एनआईए ने युवक के पास से मिले फोन और कई दस्तावेजों की जांच करने पर नक्सलियों से संबधित दस्तावेज भी जब्त किए हैं।

मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि एनआईए ने नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क के प्रमुख सदस्य प्रियांशु कश्यप को हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार किया है। प्रियांशु बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। प्रियांशु दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था, इसके अलावा प्रियांशु नक्सलियों का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है,। इसके अलावा प्रियांशु अपने साथियों के साथ नक्सलियों की एनआरबी (नार्थ रीजनल ब्यूरो) को पुन: चालू करने का प्रयास कर रहा था।

 एनआईए की नजर काफी समय से प्रियांशु के ऊपर थी, वही समय मिलते ही एनआईए की टीम ने हरियाणा के रोहतक से प्रियांशु को गिरफ्तार किया है। पुलिस को प्रियांशु के पास से एक सिम कार्ड, एक मोबाइल फोन, एक टैबलेट, 2 मेमोरी कार्ड के अलावा नक्सलियों से सम्बंधित कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त भी जब्त किया गया है।  फिलहाल पुलिस प्रियांशु से पूछताछ कर रही है।


अन्य पोस्ट