बस्तर

आकांक्षा हाट का महापौर और कलेक्टर ने किया उद्घाटन
31-Jul-2025 3:43 PM
आकांक्षा हाट का महापौर और कलेक्टर ने किया उद्घाटन

महिला स्व-सहायता समूह बेच रहीं हस्तशिल्प सहित राखियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 31 जुलाई। स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों को उनके उत्पादों के विपणन हेतु अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आकांक्षा हाट का आयोजन सिरहासार भवन जगदलपुर में किया गया है। बुधवार को उक्त आकांक्षा हाट का शुभारंभ महापौर संजय पांडेय और कलेक्टर हरिस एस. ने रिबन काटकर किया।

इस हाट में जिले की महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए स्थानीय उत्पादों तथा राखियों की विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है। इस आयोजन का उद्देश्य इन महिला समूहों को एक सशक्त मंच प्रदान करना है, जिससे वे आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकें। हाट में खाद्य पदार्थ, हस्तशिल्प, पारंपरिक परिधान, सजावटी सामग्री और अन्य स्थानीय उत्पाद नागरिकों के लिए उपलब्ध है।

 

 आकांक्षा हाट शुभारंभ के मौके पर महापौर श्री संजय पांडेय ने कहा कि स्थानीय उत्पाद के विक्रय के लिए यह अच्छा अवसर है, आयोजन ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को भी मजबूती प्रदान करता है। जिले के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस हाट में सम्मिलित होकर स्थानीय उत्पादों को खरीदी कर समूह के दीदियों को बढ़ावा दें। उन्होंने आकांक्षा हाट बस्तर की शान के नाम से हस्ताक्षर कर महिला समूहों को प्रोत्साहित किया। साथ ही महापौर और कलेक्टर ने विभिन्न स्टॉलों में महिला समूहों के उत्पादों का बारिकी से अवलोकन करने सहित महिला समूहों की दीदियों का उत्साहवर्धन किया। इस हाट का आयोजन नीति आयोग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं जिला प्रशासन की पहल पर किया गया है। आकांक्षा हाट का यह आयोजन आगामी 5 अगस्त तक रहेगा।


अन्य पोस्ट