बस्तर

अलीएक्सप्रेस ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी को भारत में प्रतिबंधित करने की मांग
31-Jul-2025 3:43 PM
अलीएक्सप्रेस ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी को भारत में प्रतिबंधित करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 31 जुलाई। सनातन क्षेत्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने जगदलपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अलीएक्सप्रेस ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की। साथ ही भारत में प्रतिबंधित करने की मांग की है।

ज्ञापन में उल्लेख है कि भारत में ्र नामक ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी ने ‘भगवान जगन्नाथ महाप्रभु’के तस्वीर वाले पैरपोछ (डोरमेट) का प्रमोचन किया है। यहाँ तक उसमें एक व्यक्ति को पैर पोछते हुए भी दिखाया गया, और  डोरमेट के डिस्क्रिप्शन में इसे ‘नमी सोखने वाला’ और ‘फिसलन रोकने वाला’ भी बताया गया है। यह अक्षम्य अपराध है एवं अत्यधिक नीच काम है, सनातन क्षेत्रीय मंच इसका घोर विरोध करता है। यह धार्मिक संवेदनशीलता की पराकाष्ठा है। सक्षम मांग करता है कि अंतराष्ट्रीय स्तर एवं मंच पर ऐसी चीजों की अनुमति नहीं देनी चाहिए।

 

इस अक्षम्य कृत्य के लिए महोदय यह कंपनी भक्तों से क्षमा मांगे। भगवान जगन्नाथ संपूर्ण भारतवर्ष के आराध्य भगवान है, पहचान एवं संस्कृति के द्योतक है। इसके पूर्व में भी इसी ई-कॉमर्स ने भगवान महादेव एवं गणपति जी जैसे आराध्यों की छवियाँ अंत:वस्त्रों पर प्रिंट कर भारत में ही विक्रय के लिए डाला गया था, जो आज भी उपलब्ध है।

अध्यक्ष सनातन क्षेत्रीय मंच ने मांग की कि उपरोक्त विषय पर तुरंत संज्ञान लेवे एवं भारतीय आराध्यों से जुड़े शब्दों, चित्रों एवं प्रतीकों की बौद्धिक संपदा अधिकार आईपीआर के तहत रक्षा की जाए, ताकि पेटेंट मिल जाए जिससे इस तरह के प्रोडक्ट को बाजार में आने से रोका जा सके।


अन्य पोस्ट