बस्तर

जर्जर मकान में मिली युवक की लाश
30-Jul-2025 10:32 PM
जर्जर मकान में मिली युवक की लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 30 जुलाई। कोड़ेनार थाना क्षेत्र के रायकोट में बीती रात एक युवक का शव एक जर्जर मकान में देखा गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच में जुट गई है।

आसपास के लोगों ने बताया कि 29 जुलाई को रायकोट निवासी मन्नू कश्यप के सूने जर्जर पुराने मकान कमरे के अन्दर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा गया। मामले की सूचना पर थाना कोड़ेनार के थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ मौके पर पहुँचे, जहाँ ग्राम रायकोट के घर में पहुँचकर शव को देखा। अज्ञात  शव के बारे में पता- तलाश के लिए ग्राम रायकोट के ग्रामीणजनों से पूछताछ की गई, जहां अज्ञात शव की पहचान सुनील सोनी उर्फ छोटू जगदलपुर थाना बोधघाट के रूप में हुई है।

मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई एवं मौके पर मृतक के परिजनों को बुलाया गया है। लोगों का कहना था कि रात को कुछ लोग उस घर में गए हुए थे, जहाँ एक युवक का शव देखा गया। शव के पास कुछ शराब की बोतल व चिप्स के झिल्ली भी देखा गया।  घटना के बारे में परिजनों को भी किसी तरह से कोई भी जानकारी नही है, वहीं युवक ने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या की गई है,  पीएम के बाद ही खुलासा होने की बात कही जा रही है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद भी कुछ कहा जाएगा। फिलहाल शव को पीएम के लिए भेजा गया है।

साथ ही परिजनों से बात भी की जा रही है।


अन्य पोस्ट