बस्तर
जगदलपुर, 30 जुलाई। बस्तर संभाग के सातों जिले भर के मध्याह्न भोजन रसोइया संघ कलेक्टर दर पर मानदेय सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें उनकी प्रमुख मांग- 1.संदर्भित माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार समान काम समान वेतन दिया जाए। 2. सभी रसोईयों को स्कूल प्रधान पाठक एवं ग्राम पंचायत के द्वारा प्रमाणित कर प्रमाण पत्र दिया गया है, न्यूनतम 6 घंटे कार्य प्रति दिवस लगता है उस आधार पर कलेक्टर दर पर न्यूनतम मजदूरी प्रदान किया जाए।
3.शासन के श्रमिक की तीन केटेगरी कुशल, अकुशल एवं अर्धकुशल तीनों में से किसी एक श्रेणी में रसोईयों का पंजीयन कराया जाये। 4.विधानसभा चुनाव के दौरान जनघोषणा पत्र में वादा किया गया था कि मोदी गारंटी के तहत 100 दिनों में रसोईयों को 50 प्रतिशत मानदेय राशि दिया जायेगा कहा गया था, जिसे जल्द पूरा किया जाए। 5. प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला कार्यरत रसोईयों को बच्चे की दर्ज संख्या कम होने पर निकल बाहर किया जाता है उस पर रोक लगाई जाये।
रसोईयों को असंगठित कर्मकार की श्रेणी से हटाकर संगठीत रसोईया कर्मी किया जाये केन्द्र शासन के श्रमिक की तीन केटेगरी कुशल, अकुशल एवं अर्द्धकुशल तीनों में से किसी एक श्रेणी में रसोईयों का पंजीयन कराया जाये।


