बस्तर
नदी पार करते सुकमा के अंदरूनी इलाके का वीडियो फैला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 जुलाई। अक्सर देखा जाता है कि जिन्हें सुविधाएं मिलती है वे अपने कामों में लापरवाही बररते है, लेकिन जहाँ सुविधा नहीं, वहां कर्मचारी अपनी जान को दांव पर लागाकर दूसरों की जान बचाने में किसी भी तरह से कोई भी कमी नहीं करते हैं। ऐसा ही एक मामला सुकमा जिले के बिक्रमपल्ली का है, जहाँ स्वास्थ्यकर्मी अपने जान की परवाह किये बिना मरीजों की जान बचाने एक लाठी के सहारे नदी को पार कर रहे हैं। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
ज्ञात हो कि इन दिनों बस्तर में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते कई जगह बाढ़ की स्थिति होने के साथ ही कई गांव दूसरे गांवों से कट गए हैं, वहीं सुकमा जिले के अंदुरुनी गांव विक्रमपल्ली का एक वीडियो सामने आया, जहाँ स्वास्थ्यकर्मी पीठ पर दवाइयों को लेकर मरीजों का उपचार करने के लिए नदी को एक लाठी के सहारे पार करते हुए दूसरे गांव जा रहे हैं, जिससे कि जो ग्रामीण बीमार हैं, उन्हें सही समय पर दवा दे सके और उनका इलाज किया जा सके।
स्वास्थ्य सुविधा पूरा करने के लिए स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान पर खेलकर दूसरों की जान बचा रहे हैं, सबसे सुदूर और दुर्गम माने जाने वाले गांव बिक्रमपल्ली से यह एक वीडियो सामने आया। क्योंकि बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, रास्ते में कहीं भी न पुल है न ही सुरक्षा के इंतजाम, फिर भी स्वास्थ्यकर्मी पीठ पर दवाइयों का बैग लादकर अपनी जान जोखिम में डालकर इस गांव तक पहुंच रहे हैं।
——