बस्तर

एक हफ्ते के भीतर शुरू हो यात्री ट्रेन, अन्यथा कांग्रेस पार्टी रोकेगी मालगाड़ी का परिचालन-सुशील मौर्य
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 जुलाई। आज बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य जी के नेतृत्व में शहर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा जगदलपुर रेलवे स्टेशन पहुंच कर विगत लंबे समय से बंद पड़ी यात्री ट्रेनों के पुन:सुचारू रूप से संचालन करवाने की मांग को लेकर स्टेशन मास्टर को डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने बताया कि कि विगत 20 दिनो से अधिक समय से यात्री गाडिय़ां कोरापुट तक आ रही हैं,परंतु जगदलपुर किरंदुल तक उनका संचालन बंद हैं जबकि मालगाडिय़ां सरपट दौड़ रही हैं। एक दिन में 15 से अधिक गाडिय़ों तक का भी परिवहन निर्बाध रूप से संचालित हैं परंतु वही यात्री गाडिय़ों का परिचालन को लेकर रेल मंडल विशाखापटनम द्वारा भू-स्खलन का बहाना बनाकर यात्री रेलगाड़ी की आवाजाही को बंद कर दिया गया है, जिससे बस्तर से प्रति दिन सैकड़ों लोग प्रभावित हो रहे हैं बेहतर स्वास्थ्य सेवा, व्यापार व पर्यटन के लिए आवागमन करते हैं। जो की यह सेवा बंद होने के कारण बेहद परेशानियों का उन्हें सामना करना पड़ रहा है, विशाखापटनम रेल मंडल देश को सबसे ज्यादा लाभांश देने वाला रेल मंडल हैं इसके बावजुद भी बस्तरवासियों को रेल सुविधा 20 दिनों से अधिक दिन के लिऐ सेवा बंद होना बस्तर के लिऐ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व चिंताजनक हैं और इससे विशाखापटनम रेल मंडल की घोर लापरवाही प्रतित होता दिख रहा हैं। विशाखापटनम रेल मंडल बस्तर से सिर्फ ओर सिर्फ लोह अयस्क परिवहन ही करना चाहता हैं जिससे यहा के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन ही एक मात्र लक्ष्य नजर आ रहा हैं जिसे बस्तर के लोग कतई बर्दाश्त नही करेंगे एवं कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है।
सुशील मौर्य ने कहा कि रेलवे प्रशासन को कांग्रेस पार्टी द्वारा एक हफ्ते का समय दिया गया हैं, यदि एक हफ्ते में यात्री ट्रेन बहाल नहीं किया गया तो एक हफ्ते के बाद मालगाडिय़ों का परिवहन रोकने पर मजबूर होना पड़ेगा और जिसकी पूरी जवाबदेही विशाखापटनम रेल मंडल की होगी।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी, उपनेता प्रतिपक्ष कोमल सेना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद,प्रभारी महामंत्री जाहिद हुसैन, सुषमा सुता, ब्लॉक अध्यक्ष बलराम यादव, रविशंकर तिवारी, हनुमान द्विवेदी, अनुराग महतो, पार्षद अफरोज बेगम, जस्टिन भवानी, ललिता राव, आभास महंती, नीतीश शर्मा, सलीम जाफर अली,रजत जोशी, खीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।