बस्तर

मलेरिया से मासूम की मौत के बाद नागलसर पहुंची स्वास्थ्य टीम, दी दवाई
25-Jul-2025 9:50 PM
मलेरिया से मासूम की मौत के बाद नागलसर पहुंची स्वास्थ्य टीम, दी दवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 25 जुलाई। बस्तर जिले के दरभा ब्लॉक के अंतर्गत नागलसर गांव में रहने वाले 6 वर्षीय बच्चे की मौत मलेरिया से हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया और मामले की जानकारी लेने नागलसर गाँव पहुँची, जहाँ गाँव के लोगों को दवाई दी गई।

ज्ञात हो कि नागलसर में रहने वाले गंगू नाग के 6 वर्षीय बेटे अमित को बुखार आ रहा था। गाँव की मितानिन ने जब बच्चे की किट के माध्यम से जांच की तो पता चला कि बच्चे को मलेरिया पॉजिटिव था, वहीं बच्चे को चिकनपाक्स होने के कारण उसे उपचार के लिए अस्पताल नहीं ले गए, जिसके कारण बच्चे को उपचार मिलने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग में भी हडक़ंप मच गया और आनन फानन में मेडिकल टीम नागलसर गाँव पहुँची, जहाँ बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग से लेकर महिलाओं को दवा दी गई, वहीं गाँव में जिस किसी को भी हल्का बुखार भी है ऐसे में उनका किट से चेक किया जा रहा है, वहीं इस मामले में किसी भी प्रकार से कोई भी लापरवाही न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है।


अन्य पोस्ट