बस्तर
माड़ इलाके का वीडियो फैला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 जुलाई। मिशन 2026 के तहत पुलिस जवान लगातार नक्सलियों के टॉप लीडर को निशाना बना रहे हैं। जवान बारिश को भी नहीं देख रहे हंै, और माड़ इलाकों में खाक छान रहे हंै, जिससे कि नक्सलियों को जड़ से खत्म कर सके। इसी तारतम्य में जवानों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहाँ जवान भीगते बारिश में नक्सलियों के बड़े कैडर की मौजूदगी पर अंदुरुनी इलाको में बारिश में भी नक्सलियों को खोज रहे हैं।
ज्ञात हो कि पुलिस जवानों के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को देखते हुए एक ओर जहां नक्सली डर के चलते सरेंडर कर रहे हैं तो वहीं जवानों के साथ हो रही मुठभेड़ में नक्सली अपनी जान गवां रहे हंै, तो कहीं नक्सली अपनी जान को बचाने के लिए छत्तीसगढ़ की सीमा को पार करते हुए दूसरे राज्यों में जाकर पनाह ले रहे हैं।
पुलिस जवानों के द्वारा पूरे माड़ इलाके में धीरे-धीरे कब्जा करते जा रहे हैं। लगातार फोर्स की बढ़ती रणनीति व ग्रामीणों का जवानों के प्रति बढ़ते लगाव के चलते नक्सली पूरी तरह से बौखलाए हुए है, वहीं नक्सलियों के टॉप लीडर की तलाश में जंगल में घूम रहे जवानों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां इतनी तेज बारिश में भी जवानों के हौसले नहीं डगमगा रहे हंै और घने जंगल में नक्सलियों के टॉप लीडर को खोजने में जुटे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि बरसात के दिनों में नक्सलियों के टॉप लीडर बैठक लेने के लिए माड़ इलाके में आ रहे हंै, जिसकी सूचना पर टीम को रवाना किया गया था, वहीं इस बारिश में जवान बिना किसी परवाह के नक्सलियों के टॉप लीडर को खोज रहे हंै।