बस्तर

गाज गिरने से 3 जख्मी
23-Jul-2025 12:17 PM
गाज गिरने से 3 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 22 जुलाई। बस्तर जिले में लगातार हो रहे बारिश के चलते गिरी गाज से अलग अलग जगह में 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि पहली घटना सोमवार को करपावड बकावंड में हुई है, जहाँ ग्राम सेमलनार में रहने वाले नारायण ने बताया कि खेत में ट्रैक्टर लेकर जोताई कर रहे ग्रामीण के ऊपर अचानक से  बादल गरजने के साथ ही गाज गिरा, जिससे कि ग्रामीण को झटका लगने से बेहोश हो गया, जिसे 112 वाहन में परिजनों के साथ बैठाकर अस्पताल ले जाया गया।

वहीं दूसरी घटना भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम गुरिया आवास प्लाट में हुई, जहाँ मोहनबत्ती एवं उनकी नानी फगनी बघेल 60 वर्ष खेत में काम करने गई थी, वापस आने के दौरान पानी और बिजली चमक को देखकर वापस घर आ रहे थे, तभी रास्ते में बिजली गिर जाने से फगनी बघेल बेहोश हो गई, वहीं फगनी बघेल के चेहरे एवं हाथ पैर में जल गई थी।

 मोहनबत्ती को पैर में हल्का सा निशान था, ज्यादा बारिश होने के कारण परिजन घर में लाने के बाद घायल लोगों को उसके परिजनों के साथ 112 वाहन में बैठाकर सीएचसी भानपुरी लाकर भर्ती किया गया।


अन्य पोस्ट