बस्तर

विहिप बाईक रैली के माध्यम से हिंदू समाज को शोभा यात्रा के लिए दे रहे निमंत्रण
26-Mar-2023 10:04 PM
विहिप बाईक रैली के माध्यम से हिंदू समाज को शोभा यात्रा के लिए दे रहे निमंत्रण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 26 मार्च। इस चैत्र नवरात्र सहित ग्राम में भक्ति मय माहौल आकर्षित कर रही है। विश्व हिंदू परिषद जिला प्रचार प्रसार रोहन कुमार ने बताया  कि यज्ञ,  मंदिर स्थापना, मूर्ति स्थापना, भगवा ध्वज बाँधने के बाद सभी प्रखंड स्तर पर बाईक रैली के माध्यम से समस्त हिंदू समाज को आमंत्रण कर रहे जिसमें की बस्तर प्रखंड में 25 को बाईक रैली में बच्चों ने राम लक्ष्मण सीता हनुमान बन सभी को उत्साहित किया।

रैली जय सिया राम गुंजायमान नारे के साथ बजरंग बली मंदिर से प्रारंभ होकर भाटपाल झपटगुड़ा भरनी कोलचुर परचनपाल भीरलिंगा करलाकोंटा भरवापदर फरसापारा करी तराई बागबाहर भाटीपारा बाजारपारा से होते हुए हनुमान मंदिर में समापन हुआ।

समापन दौरान नगर अध्यक्ष विवेक शुक्ला ने समस्त उपस्तिथ जनो को धन्यवाद ज्ञापित किया। महाभंडारे का आयोजन भी था जिसमें बाईक रैली पश्चात समस्त जनो ने प्रसाद ग्रहण किया। इसी प्रकार नानगुर प्रखंड में 26 मार्च को बाईक रैली नानगुर से होते हुए मांझीगुड़ा छोटे मुरमा, चिलकुटी, काकरपाड़ा, नवागुडा, सुरंदवाड़ा, नागलसर, कोलावाडा, मिलकुलवाड़ा, चायपुर, चायपुर, गोरियापाल,  गुहुपदर, राधारिखास, बिजलीपारा, चेचालगुर, गुडिय़ा, गुमलवाड़ा, कालागुड़ा, तिरिया, कावापाल, जोजल, पुसपाल, कैकागढ़, जड़ीगुड़ा, पदमुर, साडग़ुड़ से होते हुए समापन हुआ ेइन स्थानों में स्थानीयजनों ने राम भक्तों की रैली का जगह-जगह जोरदार पुष्पवर्षा, हिंदू नव वर्ष की बधाई देकर किया गया।

बाईक रैली आयोजन में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल मातृशक्तिया दुर्गावाहिनी अनुसांगिक संगठन वरिष्ठ जन व समस्त हिंदू समाज हजारों की संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट