बस्तर

बस्तर के 6 जिलों के 800 चैंपियन खिलाड़ी जुटेंगे जगदलपुर में
23-Dec-2025 10:16 PM
बस्तर के 6 जिलों के 800 चैंपियन खिलाड़ी जुटेंगे जगदलपुर में

आज से शुरू होगा सांसद खेल महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 23 दिसम्बर। बस्तर की फिजाओं में खेल का रोमांच घुलने को तैयार है। फिट युवा फॉर विकसित भारत के संकल्प के साथ कल यानी 24 दिसम्बर से जगदलपुर के धरमपुरा स्थित क्रीड़ा परिसर में दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य शंखनाद होने जा रहा है। जिला प्रशासन और खेल विभाग ने इस महाकुंभ के लिए पूरी तैयारी कर ली है, जहाँ बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बस्तर, नारायणपुर, कोण्डागांव, सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों के करीब 800 चयनित खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे।

इस गरिमामय आयोजन का शुभारंभ प्रात: 11 बजे मुख्य अतिथि मंत्री केदार कश्यप करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बस्तर सांसद महेश कश्यप द्वारा की जाएगी, जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव उपस्थित रहेंगे। खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाने के लिए बस्तर संभाग के तमाम दिग्गज जनप्रतिनिधि, जिनमें विधायक लता उसेंडी, विनायक गोयल, चैतराम अटामी, लखेश्वर बघेल, विक्रम मंडावी सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण शामिल हैं, एक ही मंच पर नजर आएंगे।

प्रतियोगिता का स्तर इस बार अत्यंत उच्च और रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि यह चैंपियंस का मुकाबला होगा। प्रशासन द्वारा तय मापदंडों के अनुसार, इस महोत्सव में केवल वे ही खिलाड़ी और टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्होंने हाल ही में संपन्न संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 में अपनी श्रेष्ठता साबित की थी।

बस्तर ओलंपिक की टॉप 4 टीमें (सेमीफाइनलिस्ट) और एथलेटिक्स में जिलों का प्रतिनिधित्व करने वाले विजेता खिलाड़ी ही इस मैदान में उतरेंगे। अगले दो दिनों तक (24 और 25 दिसंबर) खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, रस्साकसी, कुर्सी दौड़ और एथलेटिक्स (100 मीटर व 400 मीटर दौड़) जैसी स्पर्धाओं में इन दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

आयोजन की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लगभग 800 खिलाडिय़ों के साथ 100 से अधिक कोच और मैनेजर भी यहाँ पहुँच रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार खिलाडिय़ों के आवास, भोजन और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। खेलो इंडिया और फिट इंडिया के तहत आयोजित यह महोत्सव न केवल वनांचल की प्रतिभाओं को एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा, बल्कि बस्तर की खेल संस्कृति में एक नया अध्याय भी जोड़ेगा। आयोजन समिति ने शहरवासियों और खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपने माटी के इन होनहार खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाएं।


अन्य पोस्ट